श्रीराममंदिर निर्माण के लिए मिलनेवाले चंदे का हिसाब दीजिए ! – छत्तीसगढ की कांग्रेस सरकार में स्वास्थ्यमंत्री सिंहदेव की मांग

छत्तीसगढ सरकार द्वारा मंदिर निर्माण के लिए १०१ करोड रुपए चंदा देने की भाजपा की मांग

मंदिर के लिए मिलनेवाले अर्पण का हिसाब मांगने का अधिकार प्रत्येक हिन्दू को है; परंतु आजीवन मंदिर का विरोध करनेवाली कांग्रेस को क्या इसका अधिकार है ? आज जहां न्यायालय के आदेश से मंदिर का निर्माण हो रहा है; परंतु कांग्रेस ने न्यायालय में अपरोक्ष रूप से मंदिर न बने; इसके लिए ही प्रयास किए थे । इसे हिन्दू कभी नहीं भूलेंगे !

रायपुर (छत्तीसगढ) – राज्य की कांग्रेस सरकार के स्वास्थ्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने मांग की है कि श्रीराममंदिर के लिए इकट्ठा किए जानेवाले धन का हिसाब जनता के सामने रखा जाना चाहिए । भाजपा ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इस प्रकार हिसाब मांगने से पहले यहां की कांग्रेस सरकार को मंदिर निर्माण के लिए १०१ करोड रुपए का चंदा देना चाहिए ।

(सौजन्य : ABP NEWS)

१. टीएस सिंहदेव ने कहा कि हिसाब मांगना अयोग्य नहीं है । इस पर किसी प्रकार का विवाद नहीं होना चाहिए । किसी को भी हिसाब देने में क्या समस्या है ? इससे पहले भी हिसाब मांगा गया है । देश में ७ लाख गांव हैं । उनसे मिले पैसों में से न्यास को कितना मिला, इसे सार्वजनिक करना चाहिए ।

२. कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने यह प्रश्न उठाया कि सर्वाेच्च न्यायालय के आदेश से गठित मंदिर समिति ने बैंक में खाता खुलवाकर उसमें चंदा जमा करने का आवाहन किया है, तो दूसरी ओर रास्व संघ किस अधिकार के अंतर्गत चंदा इकट्ठा करनेवाला है ? क्या संघ को इसके लिए आधिकारिक अनुमति मिली है ?