(कहते हैं) ‘बाबरी मस्जिद ४०० वर्ष खडी थी’, यह बात अगली पीढी को बताएंगे !’ – असदुद्दीन ओवैसी

उस स्थान पर सैकडों वर्ष पूर्व भगवान श्रीराम का मंदिर था और उसे गिराकर ही मस्जिद बनाई गई थी, यह न्यायालय में स्पष्ट हो चुका है, इस सच्चाई को ओवैसी क्यों छिपा रहे हैं ?, यह उन्हें बताना चाहिए !

असदुद्दीन ओवैसी

भाग्यनगर (तेलंगाना) – एमआईएम के अध्यक्ष तथा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अपने समर्थकों से ट्वीट कर कहा है कि अयोध्या में बाबरी मस्जिद ४०० वर्षाेंतक खडी थी और हमें अगली पीढी को इसका स्मरण दिलाना चाहिए ।

ओवैसी ने अपने ट्वीट में कहा है कि हमारे पूर्वजों ने वहां एकत्रितरूप से नमाज पढी थी और उन्होंने वहां रमजान के रोजे भी रखे थे । जब उनकी मृत्यु होती थी, तब उन्हें उसी परिसर में दफनाया जाता था । ६ दिसंबर १९९२ में पूरे विश्व के सामने हमारी मस्जिद ध्वस्त की गई थी और इसके लिए जो उत्तरदायी थे, उन्हें एक दिन का भी दंड नहीं मिला । ’ (५०० वर्ष पूर्व जिन लोगों ने वहां के मंदिर को गिराया, उन्हें भी उसका दंड नहीं मिला था, ओवैसी यह क्यों नहीं बताते ? मंदिर को गिराकर मस्जिद बनानेवाले ओवैसी के कौन लगते हैं, उन्हें यह भी बताना चाहिए ! – संपादक)