हिन्दुओं को यही लगता है कि सैफ अली खान केवल क्षमायाचना न कर उसके लिए प्रायश्चित्त भी लें !
मुंबई – एक भेंटवार्ता में मेरे द्वारा दिए गए वक्तव्य के कारण विवाद उत्पन्न होकर लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं । मेरा यह उद्देश्य कभी नहीं था । इसके लिए मैं मन से सभी से क्षमा मांगता हूं और अपना वक्तव्य वापस लेता हूं । भगवान श्रीराम मेरे लिए सदैव ही धार्मिकता और वीरता के प्रतीक रहे हैं । ‘आदिपुरुष’ फिल्म बुराई पर अच्छाई की विजय के विषय पर आधारित है और हमारा पूरा दल महाकाव्य रामायण को बिना किसी विकृति के प्रस्तुत करने के लिए काम कर रहा है, इन शब्दों में अभिनेता सैफ अली खान ने इस फिल्म में उनके द्वारा निभाए जा रहे रावण की भूमिका के संबंध में दिए गए वक्तव्य पर क्षमा मांगी है ।
#Breaking | Actor Saif Ali Khan issues apology on the ‘hurtful comments over Adipurush movie.
‘Will ensure history isn’t distorted.’ pic.twitter.com/zPg48UGWYz
— TIMES NOW (@TimesNow) December 6, 2020
सैफ अली खान ने अपने वक्तव्य में कहा था कि ‘हमने आजतक रावण को केवल आसुरी खलनायक के रूप में ही देखा है; किंतु वह ऐसा नहीं था । वह भी एक मनुष्य था । दर्शकों को रावण एक मनुष्य के रूप में कैसा था, इसका चित्रण ‘आदिपुरुष’ फिल्म में देखने को मिलेगा । इस फिल्म में सैफ अली खान रावण की भूमिका निभा रहे हैं ।