‘फाइजर’ ने भारत से कोरोना का वैक्सीन बेचने की अनुमति मांगी !

नई दिल्ली : अमेरिका की एक प्रमुख दवा निर्माण करनेवाली कंपनी, ‘फाइजर’ ने कोरोना वायरस के विरुद्ध एक टीका विकसित किया है । इस प्रतिष्ठान ने भारत में आपातकाल की वर्तमान स्थिति में टीका बेचने और वितरित करने के लिए केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संस्था से अनुमति मांगी है । ‘फाइजर’ ऐसी मांग करने वाली पहली दवा निर्माण करने वाली कंपनी है ।

१. कुछ दिनों पहले, ब्रिटिश सरकार ने अपने देश में ‘फाइजर’ एवं ‘बायोएन्टेक’ द्वारा विकसित टीकों के उपयोग की अनुमति दी थी । उसी प्रकार, बॉह्रेन में भी इस टीके को मंजूरी दी गई है । उसके बाद, फाइजर ने भारत सरकार से अनुमति मांगी है ।

२. वर्ष २०२० में, विश्व भर में, फाइजर द्वारा टीके की ५ करोड़ खुराक तैयार की जाएगी । वर्ष २०२१ में, १०३ करोड़ खुराक उपलब्ध कराई जाएगी । यह टीका, बुजुर्गों सहित, सभी में ९५ प्रतिशत प्रभावी बताया गया है ।