जिनेवा (स्विट्जरलैंड) – ‘कई देशों में कोरोना-विरोधी टीका विकसित करने पर काम चल रहा है । कुछ स्थानों पर टीका बनाने का कार्य तीसरे चरण में है । यदि हम उनके परिणामों की ओर देखते हैं, तो यह सपना देख सकते हैं कि कोरोना संकट अब समाप्त हो जाएगा ।’ ऐसा प्रतिपादन विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक, डॉ टेंड्रोस घेब्रेयेसस द्वारा संयुक्त राष्ट्र महासभा में बोलते हुए किया गया ।
डॉ टेंड्रोस घेब्रेयेसस ने आगे कहा :
१. यद्यपि, संकट समाप्त होने की उम्मीद है, प्रगत एवं अमीर देशों ने गरीब एवं पिछडे देशों को मात्र टीके की आस पर नहीं रखना चाहिए, अपितु उनकी सहायता करनी चाहिए ।
२. कोरोना के विरुद्ध टीका उपलब्ध होने के उपरांत भी, विश्व को गरीबी, भूखमारी और असमानता से लडना ही होगा । इस पर कोई टीका नहीं है । कई देशों में ये मूल समस्याएं हैं ।