कोरोना के टीके, कोवैक्सीन, की पहली खुराक लेने के १५ दिन बाद हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री को कोरोना का संसर्ग !

दूसरी खुराक लेने के बाद टीका प्रभावी होगा ! – ‘भारत बायोटेक’ का दावा

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री, अनिल विज

अंबाला (हरियाणा) – हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री, अनिल विज को १५ दिनों पहले ‘भारत बायोटेक’ द्वारा निर्मित ‘कोवैक्सीन’ नामक टीके के परीक्षण के तीसरे चरण के लिए टीका लगाया गया था ; लेकिन अब यह पता चला है कि विज को ही कोरोना का संसर्ग हो गया है । उन्हें उपचार के लिए यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है । विज ने स्वयं इसकी जानकारी दी और उनके संपर्क में आने वालों को अपना कोरोना का परीक्षण कराने का निर्देश दिया है ।

इस विषय पर भारत बायोटेक ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि २८ दिनों के अंतराल पर कोवैक्सीन के क्लिनिकल परीक्षणों में टीके की दो खुराक दी जा रही हैं। दूसरी खुराक के १४ दिन बाद इस टीके का प्रभाव महसूस किया जाएगा। वैक्सीन का टीका दो खुराक के बाद ही प्रभावी होगा।