हाफिज सईद की बहन के पति को भी ६ महीने की कैद !
इससे पहले, एक पाकिस्तानी अदालत ने हाफिज सईद को १० वर्ष के कैद की सजा सुनाई थी ; लेकिन वास्तव में दंड भोगने के बजाय, यह पता चला है कि पाकिस्तानी सरकार उसका उसके ही घर में पालन-पोषण कर रही है । यही हाल अब इन आतंकियों का भी होने वाला है । एफ.एटी.एफ. संस्था, जो आतंकवादियों के वित्तपोषण की निगरानी करती है, के द्वारा पाकिस्तान को ब्लैकलिस्ट न किया जाए, इसलिए, उसकी आंखों में धूल झोंकने की कोशिश पाकिस्तान कर रहा है ; दुनिया यह समझती है !
लाहौर (पाकिस्तान) : लाहौर के एक आतंकवाद-निरोधी न्यायालय ने जमात-उद-दावा के तीन सदस्यों को १५ वर्षों की सजा सुनाई है । ये मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड, हाफिज सईद का संगठन है ।
Pakistan court sentences 3 more JuD leaders to 15 years in jail in terror funding caseshttps://t.co/uTRJz7sg87
— ThePrintIndia (@ThePrintIndia) December 4, 2020
आतंकियों की पहचान अब्दुल सलाम बिन मोहम्मद, जफर इकबाल और मोहम्मद अशरफ के रूप में की गई है । इसके अलावा, हाफिज सईद की बहन के पति, प्रा. हाफिज अब्दुल रहमान मक्की को दो मामलों में, प्रत्येक में छह माह की सजा सुनाई गई है । सजा सुनाए जाने से एक दिन पहले, हाफिज सईद के प्रवक्ता, याहिया मुजाहिद को एक अदालत ने आतंकवादियों को वित्तपोषण करने के जुर्म में १५ वर्ष की सजा सुनाई थी ।