जनता को कष्ट पहुंचाकर किए जानेवाले आंदोलन जनताद्रोही ही हैं !
नई देहली – पिछले कुछ दिनों से नए कृषि कानून के विषय पर पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसानों के चल रहे ‘चलो देहली’ आंदोलन में सहभागी किसान संगठनों के साथ कल अर्थात ५ दिसंबर को केंद्र सरकार तीसरे चरण की चर्चा करेगी ।
There are around 42000 mandis in the country. When FCI is not able to buy wholly from these mandis, how will FCI buy from the whole country? Will they go to the farmer's farm? This is impossible: Shri @rssurjewala pic.twitter.com/aqoIT8m9Sq
— Congress (@INCIndia) December 4, 2020
पिछली २ चर्चाओं में कोई समाधान नहीं निकल पाया है । किसान संगठनों ने कृषि कानून को रद्द करने की मांग रखी है, तो केंद्र सरकार ने ‘नए कृषि कानून में समाहित कौन से नियम रद्द करने चाहिए, इस पर चर्चा हो’, यह आग्रह रखा है, जिसके कारण यह जटिलता दूर होने में समय लग रहा है ।
इस आंदोलन में लोगों को नई देहली में प्रवेश करने में बाधा उत्पन्न हुई है । किसान जिस मार्ग से देहली में प्रवेश कर सकते हैं,