काठमांडू (नेपाल) – नेपाल सरकार की चीन समर्थित नीति देखते हुए वहां की हिंदु जनता ने देश में पुन: राजशाही लागू करने की मांग आरंभ की है । इसके लिए उन्होने दुपहिया वाहन जुलूस निकाल कर साम्यवादी पार्टी के, के. पी. शर्मा ओली सरकार का विरोध किया । नेपाल में २८ मई २००८ के दिन राजशाही पूर्ण रूप से समाप्त हो गई थी । तब से देश में साम्यवादियों की सत्ता है ।
‘राष्ट्रीय शक्ती नेपाल’ संगठन के अध्यक्ष केशव बहादुर बिष्ट ने वर्तमान संविधान फाडने की धमकी देते हुए कहा कि, हमारे तीन प्रमुख उद्देश्य है । संवैधानिक राजतंत्र की स्थापना, नेपाल को ‘हिंदु राष्ट्र’ घोषित करना व संघवाद नष्ट करना; कारण यह कि इससे लोगों को विभाजित किया जारहा है और राष्ट्र को संकट में धकेला जारहा है । सामान्य लोगों को बचाना कठिन हो गया है । देश संकट में है; लेकिन हमारे नेता देश को लूट रहे हैं।