न्यायाधीश पर महिला वकीलों एवं कर्मचारियों के साथ यौन दुर्व्यवहार करने का आरोप !
चेन्नई (तमिलनाडु) – कोलकाता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश, सी.एम. कर्णन को पुलिस ने यहां गिरफ्तार किया है । इस संदर्भ में ज्ञात हो कि, सुप्रीम कोर्ट तथा उच्च न्यायालय के कुछ न्यायाधीश महिला वकीलों एवं कर्मचारियों के साथ यौन दुर्व्यवहार करते हैं, ऐसा आरोप लगाया गया था । पूर्व न्यायाधीश कर्णन ने एक वीडियो में पीडित महिलाओं के नामों का भी उल्लेख किया है । मद्रास उच्च न्यायालय के एक वकील द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद, २७ अक्टूबर को चेन्नई पुलिस के साइबर सेल द्वारा उनके विरुद्ध अपराध का मामला दर्ज किया गया था । कर्णन जब न्यायाधीश के पद पर कार्यरत थे, तब भी एक मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था ।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मद्रास उच्च न्यायालय के कुछ वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने कर्णन के विरुद्ध उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, शरद बोबड़े को एक पत्र लिखा था । इसमें एक वीडियो के बारे में बताया गया था । वीडियो में कर्णन ने महिलाओं के विषय में आपत्तिजनक कृत्य किये हैं । उन्होंने न्यायिक अधिकारियों को भी धमकी दी है, और न्यायाधीशों की पत्नियों को बलात्कार की धमकियां दी हैं ।