चीन की विस्तारवादी महत्वाकांक्षाओं को देखते हुए, इसमें कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए कि चीन कल चांद पर उसके एकाधिकार का दावा करेगा !
बीजिंग (चीन) – चीन अपने अंतरिक्ष यान को चंद्र की सतह पर उतारने में सफल हुआ है । १ दिसंबर को, चीन के एक आधिकारिक वक्तव्य के अनुसार, रोबोट चांग ई – ५ चंद्रमा पर उतरा ।
एक चीनी मानव-रहित अंतरिक्ष यान को, चांद से चट्टान के नमूने एकत्र करने और उन्हें पृथ्वी पर लाने के लिए सात दिन पहले प्रक्षेपित किया गया था । इससे पहले, अमेरिका ने चंद्रमा पर चट्टानों के नमूने एकत्र करने के लिए अंतरिक्ष पर यात्रियों को भेजा था । रूस ने चट्टानों के नमूने लाने के लिए मानव-रहित मुहीम की शुरुआत की थी । भारत ने भी यह कोशिश की थी ; किंतु वह असफल रहा ।