पाकिस्तान को पुनः थप्पड !
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तान एक बार फिर कश्मीर के मुद्दे पर परास्त हुआ । पाकिस्तान ने मांग की थी कि कश्मीर के मुद्दे पर इस्लामिक सहयोग संगठन (ऑर्गनायझेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन) के विदेश मंत्रियों की बैठक में चर्चा की जाए ; किंतु समूह ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वह इस मुद्दे पर चर्चा नहीं करेगा और बैठक में कश्मीर मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं की गई ।
Pakistan tries to brush off OIC snub on not discussing Kashmir issuehttps://t.co/7tSAmNmogc pic.twitter.com/RTPLfdO9h5
— Hindustan Times (@htTweets) November 26, 2020
बैठक में सभी इस्लामी देशों के विदेश मंत्रियों का एक ही मत था कि, ‘इस मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद´ के प्रस्ताव के अनुसार ही हल किया जाना चाहिए ।