|
|
नई दिल्ली –सूफी इस्लामिक बोर्ड इस मुसलमान संगठन ने पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया इस जिहादी संगठन पर बंदी लगाने की मांग की है । बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंसूर खान और राष्ट्रीय प्रवक्ता सूफी मोहम्मद कौसर हसन मजीदी ने पी.एफ.आई. पर देशभर में बंदी लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है । ‘यदि इस संगठन पर प्रतिबंध नही लगाया, तो हम आंदोलन करेंगे’, ऐसा इस पत्र में कहा है ।
१. बोर्ड के राष्ट्रीय महासचिव सैयद हसनैन बकाई ने आरोप लगाया है कि, पी.एफ.आई. अपनी राजकीय शाखा एस.डी.पी.आइ. के माध्यम से मुसलमान युवकों को पथभ्रष्ट कर रहे हैं । जिहाद के नाम से ७२ परियों का लालच दिखाकर उन्हे देश विरोधी कार्यवाही करने के लिए लामबंद किया जा रहा है । यह संगठन आतंकवादी निर्माण करने की पाठशाला है । इस संगठन का संबंध इस्लामिक स्टेट से है, ऐसा आरोप उन्होंने लगाया है ।
PFI is using ’72 hoors in Jannat’ concept to lure Muslim men into Jihadi activities, running terrorist schools: Sufi Islamic Boardhttps://t.co/BUXz1GfVip
— OpIndia.com (@OpIndia_com) December 1, 2020
२. बोर्ड के अध्यक्ष मंसूर खान ने बताया कि, पी.एफ.आई. से संबंधित लोग अलकायदा से संबंधित संगठनों की बैठक में सहभागी होते रहते हैं । प्रशिक्षण केंद्र, अपहरण, फिरौती के लिए हत्या, रा.स्व.संघ और माकपा के कार्यकर्ताओं की हत्या, बंगलूरू दंगे में इस संगठन का हाथ होना सामने आया है । पी.एफ.आई. यह अपनी गुप्त नीति के माध्यम से भारतीय उपमहाद्वीप में तुर्की की विभाजनकारी योजना का प्रसार करना चाहता है । इस कारण वर्ष २०१६ में तुर्किस्तान के राष्ट्रपति एर्दोगन ने विद्रोह कर सत्ता पलटने पर पी.एफ.आई. ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बधाई दी थी । कर्नाटक दंगों की जांच करने वाली पुलिस ने ४८ स्थानों पर छापा डाला था । उसमें एस.डी.पी.आई. के कार्यालय से बडे पैमाने पर हथियार जप्त किए गए थे । अलकायदा संगठन का समर्थन करने वाली तुर्कस्तान की आई.एच.एच. इस संगठन से पी.एफ.आई. का संबंध है । उसके ७३ बैंक खातों में जमा १२० करोड रुपये को देश विरोधी कार्यवाही मे खर्च किया जा रहा है ।
जिहाद के नाम पर 72 हूरों का लालच देकर युवाओं को किया गुमराह, आतंकी पाठशाला के लिए पीएफआई पर गंभीर आरोप.
@https://www.amarujala.com/india-news/misguided-youth-by-luring-pretty-girls-in-the-name-of-jihad-pfi-charges-for-terror-school— Sufi Islamic Board®️ (@sufiboard) December 1, 2020
सूफी इस्लामिक बोर्ड द्वारा लिखे गए पत्र को पढ़ने के लिए निम्न चित्रों पर क्लिक करें :
३. ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीं काउंसिल के महासचिव सैयद फरीद अहमद निजामी ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखकर पी.एफ.आई.से उनके संगठन के संबंध के विषय में स्पष्टीकरण दिया है । कुछ दिन पूर्व इस संगठन का पी.एफ.आई. से संबंध होने का आरोप लगा था । निजामी ने कहा कि, पी.एफ.आई. जैसे संगठन की जांच होनी चाहिए । उन्होने स्वयं संगठन के विेषय में जानकारी देनी चाहिए।जो संगठन धर्म की आड मे कट्टरता फैला रहे हैं, उनके विरोध में कार्यवाही होनी चाहिए ।