पूर्वोत्तर भारत सहित बांग्लादेश में सूखे की संभावना !
यह भारत पर एक तरह का चीनी आक्रमण है । ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए भारत को भी चीन को उत्तर देना चाहिए !
बीजिंग (चीन) – ब्रह्मपुत्र नदी, जिसकी उत्पत्ति तिब्बत में होती है, चीन उस पर एक बड़ा बांध निर्माण करनेवाला है । यह बांध दुनिया के सबसे बड़े बांध, चीन के थ्री जॉर्ज, की तुलना में तीन गुना अधिक बिजली उत्पादित करेगा । चीनी बांध से पूर्वोत्तर भारत और बांग्लादेश में सूखे की स्थिति पैदा होने की आशंका है । चीन ने पहले ही ब्रह्मपुत्र नदी पर छोटे-छोटे बांध बनाए हैं ; किंतु नया बांध बहुत बड़ा है, इसीलिए चिंता व्यक्त की जा रही है ।
#China will build a major hydropower project on #Brahmaputra river in #Tibet : Chinese Official media reportshttps://t.co/42bD4g3BzI
— IndiaToday (@IndiaToday) November 30, 2020
चीन की ऊर्जा उत्पादन निगम के अध्यक्ष और सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के नेता, यान झियोंग ने कहा कि बांध पंचवार्षिक योजना के अनुसार बनाया जाएगा । यह योजना वर्ष २०२५ तक लागू होगी ।
(सौजन्य : South China Morning Post)
यह चीन के जल विद्युत उद्योग के लिए एक बड़ा अवसर है, जो सालाना ३०० अरब किलोवाट बिजली का उत्पादन करेगा । सरकार ने चीन में प्रदूषण मुक्त ऊर्जा उत्पादन करने का लक्ष्य निर्धारित किया है ।