इस्लामी देश, इस्लामी संगठन, मौलवी, आदि ऐसी घटनाओं का सार्वजनिक रूप से विरोध करते हुए दिखाई नहीं देते, इसे ध्यान में लें !
मेदुगुरी (नाइजेरिया) – आतंकी संगठन, बोको हरम ने ४३ कृषि श्रमिकों को रस्सी से बांधकर, उसके उपरांत उनके गले काटकर, अमानवीय रूप से हत्या की है । इस आक्रमण में ६ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं । यह श्रमिक एक खेत में काम कर रहे थे । बोको हरम इस क्षेत्र में सक्रिय है और उसके आतंकवादी श्रमिकों पर निरंतर आक्रमण करते हैं । नाइजेरिया के राष्ट्रपति, मोहम्मद बुखारी ने इस आक्रमण की निंदा की है । पिछले माह में बोको हरम के आतंकियों ने २ अलग-अलग घटनाओं में मेदूगुरी के पास २२ किसानों को मार डाला था ।
नाइजेरिया में वर्ष २००९ के उपरांत अब तक लगभग ३६ सहस्र लोगों को आतंकी आक्रमणों के कारण अपने प्राण गंवाने पडे हैं, तथा लगभग २ लाख लोगों ने स्थानांतरण किया है । नाइजेरिया को इस्लामी करने के लिए, ईसाई नागरिकों को मार डालने और पश्चिमी देशों से सहयोग करनेवाले सरकार का विरोध करने के लिए, सरकारी संपत्ति और अधिकारियों पर आक्रमण कर आतंक फैलाना बोको हरम का मुख्य कार्य है ।