मेहबूबा मुफ्ती को पुनः नजरबंद किया गया !

१ वर्ष नजरबंद रहने के पश्चात मेहबूबा मुफ्ती को छोडा गया, तब उन्होंने देशद्रोही वक्तव्य देना आरंभ किया है। इसलिए उन्हें आजीवन नजरबंद करने की आवश्यकता है, यह ध्यान में आ रहा है । अतः अब पुलिस प्रशासन को मेहबूबा मुफ्ती को आजीवन ही नजरबंद रखना चाहिए !

पूर्व मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ्ती

श्रीनगर – जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ्ती को पुनः उनके घर में नजरबंद किया गया है । उनकी लडकी ने प्रसारमाध्यमों को संपर्क कर यह जानकारी दी है । इन दोनों को घर से बाहर निकलनेपर रोका गया है । ये दोनों पुलवामा जाने की तैयारी में थीं, तब उन्हें नजरबंद किया गया है ।

इस संदर्भ में मेहबूबा मुफ्ती ने कुछ समय पश्चात ट्वीट कर कहा है कि मुझे पुनः एक बार अवैधरूप से नियंत्रण में लिया गया है । पिछले २ दिनों से प्रशासन मुझे पुलवामा जाने की अनुमति नहीं दे रहा है ।