ब्राजील में हिन्दुओं के संगठित विरोध का परिणाम !
|
नई दिल्ली: दक्षिण अमेरिकी देश ब्राज़ील में हिन्दुओं के संगठित विरोध के कारण, ’जॉन कॉट्रे ´ प्रतिष्ठान ने भगवान श्रीगणेश के अपने व्यंग्यात्मक विज्ञापनों को वापस ले लिया है। विज्ञापन में पुरुषों और महिलाओं को भगवान श्रीगणेश की तस्वीर के साथ ‘शॉर्ट्स’ पहने दिखाया गया था ।
.@rajanzed, an Indian religious leader, said “Lord Ganesh was meant to be worshipped in temples or home shrines and not to adorn one’s thighs, hips, groin, buttocks, genitals and pelvis.” @htTweets https://t.co/AfyjSLcSjd
— HT Life&Style (@htlifeandstyle) November 21, 2020
(उक्त चित्र प्रकाशित करने का उद्देश्य किसी की धार्मिक भावनाएं आहत करना नहीं है । केवल जानकारी के लिए प्रकाशित किया गया है । – संपादक)
विज्ञापन प्रसारित होने के बाद से ही प्रतिष्ठान का विरोध जारी था। ब्राजील में हिन्दुओं ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए, विज्ञापन को तुरंत वापस लेने की मांग की थी।
हिन्दुओं के बढ़ते विरोध को देखते हुए, ब्राजील में भारत के राजदूत सुरेश रेड्डी ने भी प्रतिष्ठान से संपर्क किया और कहा कि यह प्रकरण संवेदनशील है । बढ़ते विरोध के बाद, प्रतिष्ठान ने अंततः विज्ञापन को हटा दिया और हिन्दुओं से क्षमायाचना भी की । साओ पाउलो स्थित प्रतिष्ठान के कार्यालय ने जानकारी दी है कि इन शॉर्ट्स का उत्पादन भी रोक दिया गया है।