|
नई दिल्ली – अंग्रेजी समाचार पत्र ‘इंडियन एक्सप्रेस’ द्वारा प्रकाशित समाचार के अनुसार, आगस्टा वेस्टलैंड लेनदेन में, अभियुक्त राजीव सक्सेना ने जांच में, कांग्रेस के बडे नेता सलमान खुर्शिद और अहमद पटेल के नाम का उल्लेख किया है । उसी प्रकार मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता और पूर्व मुख्य मंत्री कमलनाथ के लडके बकुल नाथ, और भतीजे रतुल पुरी का भी नाम लिया है । ‘मेरे लडके का इस मामले से किसी प्रकार का भी संबंध नहीं है’, ऐसा स्पष्टिकरण कमलनाथ ने दिया है । (भतीजे रतुल पुरी का संबंध है, ऐसा कमलनाथ को कहना है, ये स्पष्ट होता है ! – संपादक) उसी प्रकार सलमान खुर्शिद ने भी यह आरोप नकार दिया है ।
काँग्रेसच्या राज्यात ‘डील’शिवाय कुठलंही डील होत नव्हतं, ‘कट’शिवाय कंत्राट दिलं जात नव्हतं – रविशंकर प्रसाद.
ऑगस्टा वेस्टलँड प्रकरणावरून साधला निशाणा. #ऑगस्टवेस्टलँड@rsprasad#मराठी pic.twitter.com/oXi16opFXI— Indbatmya – Indsamachar Marathi (@indbatmya) November 17, 2020
जमानत पर बाहर, राजीव सक्सेना, चार्टर्ड एकाउटेंट होकर इस प्रकरण में मुख्य आरोपी हैं । उन्हे वर्ष २०१९ में दुबई से प्रत्यर्पण कर लाया गया था । प्रवर्तन निदेशालय ने उनकी ३८५ करोड रुपये की संपत्ति जब्त की है ।