प्रधानमंत्री इमरान खान की ओर से पाकिस्तान के हिन्दुओं को दीपावली की शुभकामनाएं !

पाकिस्तान में हिन्दुओं के हो रहे वंशविच्छेद के कारण आगे जाकर पाकिस्तान में हिन्दू शेष ही नहीं रह जाएंगे; इसलिए वहां हो रहे हिन्दुओं के वंशविच्छेद का मूकदर्शक बने इमरान खान को हिन्दुओं को दीपावली की शुभकामनाएं देने की आवश्यकता नहीं पडेगी, यह भी उतना ही सत्य है !

इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने वहां के हिन्दुओं को दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं । ‘हमारे सभी हिन्दू नागरिकों को दीपावली की शुभकामनाएं’, यह ट्वीट करते हुए इमरान खान ने ये शुभकामनाएं दीं । पाकिस्तान के हिन्दू भी कोरोना के नियमों का पालन करते हुए घर में और मंदिर जाकर दीपावली मना रहे हैं ।

कराची के स्वामी नारायण मंदिर में दीपावली मनाई जा रही है । इसके लिए मंदिर में प्रकाश किया गया है, साथ ही रात के समय दीप जलाए जा रहे हैं । कराची के साथ ही लाहोर, मटियारी, तांडो अल्लाहयार, टांडो मोहम्मद खान, जमशोरो बादिन, संघार, हाला, टांडा आदम और शहादपुर के हिन्दू भी दीपावली मना रहे हैं । पाकिस्तान में लगभग ७५ लाख हिन्दू रहते हैं ।