श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर स्थित ईदगाह मस्जिद हिन्दुओं को मंदिर के लिए दी जानी चाहिए ! – इलाहाबाद उच्च न्यायालय में याचिका

जब तक सुनवाई चल रही है तब तक सप्ताह में कुछ दिन मस्जिद में पूजा की अनुमति दी जाए हिन्दुओं की मांग

मथुरा (उत्तर प्रदेश) – उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता महक माहेश्वरी ने इलाहाबाद उच्चन्यायालय में १३.३७ एकड के भगवान कृष्ण की जन्मभूमि विवाद के विरुद्ध याचिका प्रविष्ट की है । इसमें मांग की गई है कि शाही ईदगाह मस्जिद जिस भूमि पर बनाई गई है, वह हिन्दुओं को दी जानी चाहिए ताकि वहां एक भव्य मंदिर बनाया जा सके । इसमें मस्जिद में जन्माष्टमी तक अथवा सप्ताह में कुछ दिन पूजा करने की अनुमति देने की मांग भी की गई ।

अधिवक्ता महक माहेश्‍वरी

इसके पूर्व उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन, अधिवक्ता रंजना अग्निहोत्री और छह अन्य ने श्रीकृष्ण विराजमान की ओर से मथुरा के जिला न्यायालय में याचिका प्रविष्ट की है । इसमें ३ संगठनों ने याचिका प्रविष्ट कर उन्हें सदस्य बनाने की मांग की है । इस पर १८ नवंबर को सुनवाई होगी ।