गिलगित-बाल्टिस्तान न्यायालय ने पाकिस्तान सरकार के मंत्रियों को दिया आदेश
पाकिस्तान के नियंत्रणवाला कश्मीर, भारत का भाग है, अत: पाकिस्तान के मंत्रियों को वहां घुसने ही नहीं देना चाहिए । भारत को ऐसी फटकार लगानी चाहिए !
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तान सरकार ने पाकिस्तान के नियंत्रणवाले कश्मीर को आंतरिक प्रांत का स्तर देकर चुनाव घोषित करने में अनुचित पद्धति अपनाई है ।
(सौजन्य : NewsX)
गिलगित-बाल्टिस्तान उच्च न्यायालय ने, तदनंतर राजनीतिक अभियान चलानेवाले सरकारी मंत्रियों द्वारा चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए सरकार को फटकार लगाई है। उन्हें ३ दिनों के अंदर क्षेत्र छोडकर जाने का भी आदेश दिया गया है ।