मुंबई: ‘लक्ष्मी बम’ नाम ने पूरे देश में विवाद उत्पन्न कर दिया है । यदि आप मुझसे पूछें, तो इस चित्रपट पर प्रतिबंध लगाना अभी उचित नहीं होगा; क्योंकि अभी केवल इसका ट्रेलर प्रसारित किया गया है । शेष चित्रपट अभी देखना है; किंतु ‘बम’ शब्द को जानबूझकर लक्ष्मी नाम से जोडा गया है । क्या आप कभी किसी चित्रपट का नाम ‘अल्ला बम’ अथवा ‘जीसस बम’ रख सकते हैं ? नहीं कदापि नहीं, तो आप इसे ‘लक्ष्मी बम’ नाम कैसे दे सकते हैं ? अभिनेता मुकेश खन्ना ने ऐसे प्रश्न पूछे हैं, जिन्होंने प्रसिद्ध श्रृंखला ‘महाभारत’ में भीष्म पितामह की भूमिका निभाई थी और ‘शक्तिमान’ श्रृंखला में ‘शक्तिमान’ की लोकप्रिय भूमिका भी उन्होंने की थी । वे कहते हैं कि लोग इस तरह के दुस्साहसिक कदम केवल इसलिए उठाते हैं क्योंकि वे जानते हैं कि थोडी देर हंगामा होगा, तदुपरांत लोग शांत हो जाएंगे । इस दौरान चित्रपट को प्रसिद्धि मिलेगी । ऐसा होता रहेगा; किंतु जनता चाहे तो इसे रोक सकती है ।
मुकेश खन्ना ने आगे कहा कि व्यवसायियों के मध्य हिन्दुओं का कोई भय नहीं है । वे उन्हें सहिष्णु मानते हैं । वे उन्हें ‘सॉफ्ट टारगेट’ के रूप में देखते हैं । वे जानते हैं कि यदि किसी अन्य धर्म का इस तरह अपमान किया जाए, तो तलवारें लहरा उठेंगी । इसके लिए चित्रपट के शीर्षक में उनके धर्मों के नाम नहीं दिए जाते । मैं अपने ४० वर्षों के अनुभव से बता सकता हूं कि चित्रपट निर्माता चित्रपट के प्रचार के लिए इस तरह के प्रयोग करते रहे हैं ।