(कहते हैं ) ‘हिन्दू धर्म में महिलाओं को वेश्या समझा जाता है !

तमिलनाडु के पेरियारवादी सांसद थोल थिरुमावलवन का भडकाउ वक्तव्य !

  • हिन्दू धर्म पर नीच आरोप लगाना आजकल ‘पुरो(अधो)गामी, सुधारवादी और पेरियारवादी समझा जाता है । उसी के अनुसार थिरुमावलवन ने यह वक्तव्य देकर अपनी ओछी एवं द्वेषपूर्ण मानसिकता दिखा दी है !
  • हिन्दू के सहिष्णु होने के कारण हिन्दू धर्म पर इस प्रकार के वक्तव्य दिए जाते हैं; किंतु अन्य धर्मियों के विषय में बोलने का साहस कोई नहीं करता; कारण धार्मंध सीधे सिर काट देते हैं !
सांसद थोल थिरुमावलवन

चेन्नई (तामिलनाडु) – दलितों की पार्टी समझी जाने वाली विदुथलाई चिरुथायगल काची (वीसीके) पार्टी के प्रमुख और सांसद थोल थिरुमावलवन ने पेरियारवादी समूह की ओर से आयोजित ऑनलाईन चर्चा सत्र में हिन्दू धर्म ग्रंथ मनुस्मृति का संदर्भ देते हुए ‘हिन्दू धर्म में विशेषत: ब्राह्मणों में महिलाओं को वेश्या माना जाता है । हिन्दू धर्म में महिलाओं का स्थान पुरुषों के नीचे रखा गया है’, ऐसा नीच वक्तव्य दिया । ‘पेरियार टीवी’ नाम के ‘यू ट्यूब चैनल’ पर यह चर्चा सत्र प्रसारित किया गया था । इसका वीडियो सामाजिक माध्यमों से प्रसारित हुआ है ।