‘रॉ´ प्रमुख से मिलने के उपरांत नेपाल के प्रधानमंत्री की मानसिकता में परिवर्तन दिखाई दिया
काठमांडू (नेपाल) – भारत की गुप्तचर संस्था रॉ के प्रमुख सामंत कुमार गोयल के साथ नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से मिलने के उपरांत उनके विचारों में परिवर्तन दिख रहा है । हिन्दुओं को दशहरे की शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री ओली ने नेपाल के पुराने मानचित्र को प्रसारित किया है ।
The Nepal Prime Minister sends Dasara greetings using old map without Indian territoryhttps://t.co/s0MyRjh6i3
— The Hindu (@the_hindu) October 23, 2020
प्रधानमंत्री ओली ने पहले नेपाल का एक नया मानचित्र प्रकाशित किया था, जिसमें दावा किया गया था कि भारत ने नेपाल के तीन स्थानों पर अवैध नियंत्रण किया है । अब जब उन्होंने पुराने मानचित्र को पोस्ट किया है, तो कहा जा रहा है कि नेपाल के दृष्टिकोण में यह एक बडा परिवर्तन है ।