केंद्र और देश के अनेक राज्यों में भाजपा की सरकारें होते हुए भी वहां सरकारी मदरसे चल रहे हैं, साथ ही सैकडों मदरसों को अनुदान दिया जा रहा है । वहां की भाजपा को भी यही करना चाहिए, ऐसा हिन्दुओं को लगता है !
गुवाहाटी (असम) – असम की भाजपा सरकार ने राज्य में संचालित सभी सरकारी मदरसों को नवंबर महीने से बंद करने का निर्णय लिया है । असम के स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने यह जानकारी दी है । सरमा ने यह स्पष्ट किया कि सरकारी पैसों से ‘कुरान’की शिक्षा नहीं दी जा सकती, यह मेरा मत है । हम यदि कुरान की शिक्षा देते हैं, तो बच्चों को गीता और बाइबिल की भी शिक्षा देनी होगी । हमें समानता स्थापित करनी है, साथ ही यह प्रथा बंद करनी है; इसलिए यह निर्णय लिया गया है ।
असम सरकार का बड़ा फ़ैसला, राज्य में सभी मदरसे बंद किए जाएंगे…#Assam #Madarsa pic.twitter.com/ZkSaBdra0W
— News24 (@news24tvchannel) October 14, 2020
सरमा ने आगे कहा कि सभी सरकारी मदरसों का रूपांतरण नियमित विद्यालयों में किया जाएगा । कुछ प्रकरणों में शिक्षकों का सरकारी विद्यालयों में स्थानांतरण किया जाएगा ।