बांग्लादेश में अब बलात्कारियों को मिलेगा फांसी का दंड

बांग्लादेश की सरकार का निर्णय

बांग्लादेश ऐसा कर सकता है, तो भारत क्यों नहीं ?

ढाका (बांग्लादेश) – बांग्लादेश सरकार ने मंत्रिपरिषद की बैठक में बलात्कार प्रकरण में अब तक दिए जानेवाले अधिकतम आजीवन कारावास का दंड बढाकर मृत्युदंड देने का निर्णय लिया है । वर्तमान में बांग्लादेश की संसद का सत्र नहीं चल रहा है; इसलिए सरकार द्वारा इस संदर्भ में अध्यादेश जारी किया जानेवाला है । बांग्लादेश में वर्तमान कानून के अनुसार बलात्कारियों को आजीवन कारावास के दंड का प्रावधान है; परंतु जिस प्रकरण में पीडिता की मृत्यु होती है, वहां मृत्युदंड की अनुमति दी जाती है ।

कुछ दिन पूर्व यौन शोषण के प्रकरणों के उपरांत ढाका और देश के अन्य स्थानों पर आंदोलन किए गए थे । देश में जनवरी से लेकर अगस्त तक बलात्कार की ८८९ घटनाएं हुई हैं । उनमें से ४१ पीडित महिलाओं की मृत्यु हो गई है ।