‘जॉन्सन एंड जॉन्सन’ प्रतिष्ठान ने कोरोना वैक्सीन की जांच (कसौटियों) पर रोक लगा दी

स्वयंसेवकों के बीमार होने पर यह निर्णय

 

न्यू जर्सी (अमेरिका) – अमेरिका स्थित जॉन्सन एंड जॉन्सन प्रतिष्ठान की ओर से कोरोना वैक्सीन की तीसरे स्तर पर की जानेवाली जांच को स्वयंसेवकों के बीमार होने के कारण अस्थायी रूप से रोक दिया गया है । जॉन्सन एंड जॉन्सन प्रतिष्ठान ने ‘रॉयटर्स’ के इस वृत्त का समर्थन किया है । इस प्रतिष्ठान द्वारा ६०,००० स्वयंसेवकों पर इस वैक्सीन का प्रयोग किया जा रहा था ।

इस प्रायोगिक वैक्सीन का डोस देने पर स्वयं सेवकों में कोरोना विषाणु के विरुद्ध लडने के लिए उत्तम प्रतिकार क्षमता निर्माण होने का दावा किया गया है । इस टीके के दूसरे प्रमाण का प्रयोग करने पर स्वयंसेवकों के शरीर पर कोई बुरा प्रभाव नहीं दिखाई दिया था । इसलिए प्रस्तुत टीका कोरोना पर बहुत प्रभावशाली समझा जा रहा था ।