ब्रिटिश विद्यालय और प्रकाशक ने हिन्दू धर्म को आतंकवाद से जोडने वाली पुस्तक की मांग वापस ली !

ब्रिटेन के भारतीयों के विरोध का परिणाम

विदेश में रहनेवाले हिन्दू, हिन्दू धर्म का अपमान देखकर तुरंत जागृत होकर विरोध करते हैं, जबकि भारत में हिन्दू निष्क्रिय और निद्रिस्थ रहते हैं !

नई देहली : ब्रिटेन में एक विद्यालय की वेबसाइट से ‘ब्रिटिश जीसीएसई धार्मिक अध्ययन कार्यपुस्तिका´ को हटा दिया गया है । प्रकाशक ने पुस्तक भी वापस ले ली है । यहां भारतीयों के विरोध के पश्चात यह कार्रवाई की गई । इस पुस्तक में हिन्दुओं को आतंकवादी कहा गया है ।

यह पुस्तक वेस्ट मिडलैंड्स के सोलीहुल क्षेत्र के लैंगली विद्यालय के वेबसाइट पर डाऊनलोड करने के लिए उपलब्ध थी । इस पुस्तक में विश्व के सभी धर्माें की जानकारी उपलब्ध है । तदुपरांत इसके विषय में प्रश्नों के उत्तर देने थे । इस पुस्तक के पृष्ठ ४ पर हिन्दू धर्म का वर्णन किया गया है । इसमें यह जानकारी दी गई है कि गीता में भगवान श्रीकृष्ण अर्जुन को शस्त्र उठाने और युद्ध करने के लिए कह रहे हैं । इसमें लिखा है कि यदि कारण योग्य है, तो हिन्दुओं को शस्त्र उठाने ही चाहिए । कुछ हिन्दुओं ने अपनी परंपराओं की रक्षा के लिए आतंकवाद का सहारा लिया है ।