केंद्र सरकार के मजदूर संहिता की मजदूर विरोधी धाराओं को रा. स्व. संघप्रणीत मजदूर दल का कडा विरोध

नई देहली – मजदूर संहिता की मजदूर विरोधी धाराओं का राष्ट्रीय स्वयंसेवक दलप्रणीत भारतीय मजदूर दल ने (बीएमएस) कडा विरोध किया है । दल के पदाधिकारियों ने पत्रकार परिषद के माध्यम से चेतावनी दी है कि यदि इन धाराओं को वापस न लिया गया तो २८ अक्तूबर को पूरे देश में प्रदर्शन किया जाएगा ।

संसद के वर्षा ऋतु अधिवेशन में औद्योगिक संबंध संहिता २०२०, सामाजिक सुरक्षा संहिता २०२० और व्यावसायिक सुरक्षा, स्वास्थ्य और कार्यस्थल वातावरण विधेयक ऐसे तीनों श्रमिक संहिता विधेयकों को सम्मत किया गया । वेतन संहिता विधेयक को संसद ने अगस्त २०१९ में सम्मत किया है । किंतु उसे अंतिम स्वरूप देना और उस पर अमल कार्य करने की प्रक्रिया अभी शेष है । इन चारों श्रमिक संहिताओं पर दिसंबर २०२० तक एकसाथ ही कार्य करने की सरकार की योजना है ।