बंगाल में भाजपा नेताओं की हत्याओं की शृंखला चल ही रही है !
|
कोलकाता – बंगाल स्थित २४ परगना जनपद के टीटागढ पुलिस थाने के सामने ही भाजपा के जिला समिति के सदस्य और भूतपूर्व पार्षद मनीष शुक्ला की अज्ञातों ने गोली मारकर हत्या कर दी है । इस घटना के उपरांत परिसर को छावनी का रूप प्राप्त हो गया है तथा शहर में तनाव का वातावरण उत्पन्न हो गया है । इस हत्या के पश्चात भाजपा नेताओं ने बैरेकपुर में बंद का आवाहन किया है तथा राज्यपाल ने घटना को संज्ञान में लेकर कानून और व्यवस्था पर चर्चा करने के लिए राज्य के पुलिस महानिदेशक और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को राजभवन में बुलाया है ।
A person was shot dead last evening in Titagarh area of Barrackpore. Police is investigating the crime and looking into all possible reasons including personal enmity because the victim was accused in some cases of murder and attempt of murder.. (1/2)
— West Bengal Police (@WBPolice) October 5, 2020
१. मनीष शुक्ला ४ अक्टूबर रात्रि ८ बजे के लगभग भाजपा कार्यालय में बैठे हुए थे । उस समय दोपहिया वाहन पर आए हुए अज्ञातों ने शुक्ला पर गोलीबारी की । इसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए; परंतु उपचारों के समय उनकी मृत्यु हो गई । इस गोलीबारी में एक और व्यक्ति घायल हो गया है ।
२. भाजपा के नेता कैलाश विजयवर्गीय ने मनीष शुक्ला की हत्या का अन्वेषण सी.बी.आई. से करवाने की मांग की है ।