‘शौर्य’ क्षेपणास्त्र के नए संस्करण का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण

भारत एक के पश्चात एक क्षेपणास्त्रों की सफलतापूर्वक जांच कर रहा है; परंतु तब भी चीन और पाकिस्तान का भारतविरोधी गतिविधियां करने का साहस होता है । इसलिए अब भारत को उनके विरुद्ध ऐसे क्षेपणास्त्रों का उपयोग कर उन्हें अपनी शक्ति दिखा देनी चाहिए !

सौजन्य : PTI

भुवनेश्वर (ओडिशा) – भारत ने ३ अक्टूबर को ओडिशा के बालासोर से ‘शौर्य’ नामक क्षेपणास्त्र का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है । यह ‘बैलिस्टिक’ क्षेपणास्त्र है तथा उसमें भूमि से भूमिपर मारने की और अण्वस्त्र वहन करने की क्षमता है । इस क्षेपणास्त्र के माध्यम से ८०० कि.मी. दूरी पर निशाना साधा जा सकता है ।