अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कोरोना से संक्रमित : पत्नी के साथ अलगीकरण में !

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ट्रम्प को शीघ्र स्वस्थ होने के लिए शुभकामनाएं

डोनाल्ड ट्रम्प एवं मेलेनिया ट्रम्प

वॉशिंग्टन — अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलेनिया ट्रम्प दोनों ही कोरोना संक्रमित हो गए हैं । इसके कारण ये दोनों भी अलगीकरण में चले गए हैं । ट्रम्प की सलाहकार होप हिक्स के कोरोना संक्रमित होने के पश्चात ट्रम्प का भी कोरोना परीक्षण किया गया । इस परीक्षण के निष्कर्ष आने से पहले ही डोनाल्ड ट्रम्प और मेलेनिया ट्रम्प अलगीकरण में चले गए थे । ट्रम्प ने स्वयं ही ट्वीट कर यह जानकारी दी है । अब अलगीकरण के कारण चुनाव प्रचार में ट्रम्प प्रत्यक्षरूप से भाग नहीं ले पाएंगे । ट्रम्प को कोराना का संक्रमण हुआ है, जो वर्तमान राष्ट्रपति के स्वास्थ्य की दृष्टि से उत्पन्न गंभीर संकट बताया जा रहा है । विगत अनेक दशकों से ऐसा नहीं हुआ है ।

कोरोना परीक्षण का निष्कर्ष सकारात्मक आने के पश्चात ट्रम्प ने ट्वीट कर बताया कि ‘मेरे और मेलेनिया के कोरोना परीक्षण के निष्कर्ष सकारात्मक आए हैं । अब हम दोनों अलगीकरण में हैं; परंतु हम बहुत शीघ्र स्वस्थ होकर एकत्रितरूप से बाहर आएंगे ।’

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ट्रम्प को शीघ्र स्वस्थ होने के लिए शुभकामनाएं

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि ‘मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रम्प और उनकी पत्नी शीघ्र स्वस्थ हों और उन्हें उत्तम स्वास्थ्य प्राप्त हो, ऐसी शुभकामनाएं ।’

इसके साथ ही मेलेनिया ट्रम्प ने भी ट्वीट कर अमेरिकन नागरिकों को बताया है कि ‘हम दोनों ही कोरोना से संक्रमित हो गए हैं तथा मैंने मेरे सभी आगामी कार्यक्रम आगे बढा दिए हैं । आप सभी स्वयं के सुरक्षित होने की निश्चिति करें । हम दोनों इसमें से एकत्रितरूप से बाहर आएंगे ।’

होप हिक्स

परीक्षण के निष्कर्ष सामने आने से पूर्व ट्रम्प ने ट्वीट में कहा था कि, ‘बिना विश्राम किए निरंतर काम करनेवाली होप हिक्स का कोरोना परीक्षण सकारात्मक (पॉजिटिव) आया है । ‘फर्स्ट लेडी’ और मैं हमारे कोरोना परीक्षण के निष्कर्ष की प्रतीक्षा कर रहे हैं । हमने ‘क्वारंटाइन’ होने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है ।’