प्रख्यात दिवंगत गायक एसपी बालसुब्रह्मण्यम ने नेल्लोर स्थित अपना पैतृक निवास, कांची कामकोटि पीठ को दान कर दिया था !

एसपी बालसुब्रमण्यम

नेल्लोर (आंध्र प्रदेश) – २५ सितंबर को प्रसिद्ध गायक पद्मभूषण एसपी बालसुब्रमण्यम का निधन हो गया । उन्होंने देश की अनेक भाषाओं में ४०,००० से अधिक गाने गाए हैं । वे एक धार्मिक व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे । उन्होंने इस वर्ष फरवरी में आंध्र प्रदेश के नेल्लोर की टिप्परजुवारी स्ट्रीट में स्थित अपना पैतृक निवास कांची कामकोटि पीठ को दान कर दिया था । अब उस स्थान का उपयोग वैदिक पाठशाला चलाने के लिए किया जाएगा ।

उन्होंने नेल्लूर में आयोजित एक महत्वपूर्ण समारोह में भाग लेने के लिए कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य स्वामी विजयेंद्र सरस्वतीजी को आमंत्रित किया था । एसपी बालसुब्रह्मण्यम ने पवित्र श्लोकों का पाठ करके इस अनुष्ठान में भाग लिया था ।