हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा पत्र लिखकर विरोध
मुंबई – गुजरात के कर्णावती की आर्चर आर्ट गैलरी द्वारा चित्रकारों के चित्रों की बिक्री की जाती है । इस गैलरी के जालस्थल से कुछ चित्रों की ऑनलाइन बिक्री की जानेवाली है । इसमें हिन्दूद्वेषी चित्रकार म.फि. हुसैन के कुछ चित्रों का समावेश है । ‘archerindia.com/m-f-husain’ लिंकपर ये चित्र रखे गए हैं । धर्मप्रेमियों से इसकी जानकारी मिलनेपर हिन्दू जनजागृति समिति ने इस गैलरी को इस संदर्भ में उद्बोधन करनेवाला पत्र भेजा है । इसके माध्यम से हुसैन के चित्र हटाने और चित्रों का उदात्तीकरण रोकने की मांग की गई है ।
इस पत्र में कहा गया है कि ‘हुसैन ने हिन्दू देवताओं और भारतमाता के नग्न चित्र बनाकर उनकी नीलामी की है । उसके कारण करोडों हिन्दुओं की धार्मिक और राष्ट्रीय भावनाएं आहत हुई हैं ।’ इस पत्र का अभीतक कोई उत्तर नहीं मिला है ।
हिन्दू धर्मप्रेमी निम्नांकित संपर्क पर वैधानिक पद्धति से विरोध प्रविष्ट कर रहे हैं ।
ई मेल : [email protected]
दूरभाष : ७९४००६७६४१ / ७९२७४१३८७२