ट्रम्प अभी भी सत्ता में हैं, इसलिए वे चीन के साथ संबंध विच्छेद क्यों नहीं कर लेते ? क्या वे भारतीय राजनेताओं की तरह झूठे आश्वासन देकर लोगों को मूर्ख बना रहे हैं?
वॉशिंगटन (यूएसए) – कोरोना चीन से ही आया है, यह हम कभी नहीं भूलेंगे । यदि हमारे देशवासी मुझे वापस सत्ता में लाने के लिए मतदान करते हैं, तो अमेरिका चीन के साथ सभी संबंधतोड देगा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने राष्ट्रपति चुनाव अभियान में यह वादा किया है । अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव ३ नवंबर को होगा ।
ट्रम्प ने कहा कि कोरोना का आक्रमण चीन से उस समय हुआ, जब अमेरिकी अर्थव्यवस्था बहुत अच्छी स्थिति में थी । उनको ऐसा नहीं करना चाहिए था । हमने पूरे देश पर प्रतिबंध लगाए थे । हमने लाखों लोगों का जीवन बचाया । अब हमने प्रतिबंधों में थोडी ढील दी है ।
Trump has vowed to end his country's reliance on #China once and for all if voted to power, expressing disappointment that the post-coronavirus relationship with Beijing does not mean the "same" to him as he would not forget the virus that came from there.https://t.co/BLSO2qzch8
— Economic Times (@EconomicTimes) September 26, 2020