पाक में होनेवाली उन्नीसवीं सार्क परिषद मालदीव के असहयोग के कारण स्थगित

अब्दुला शाहिद

नई देहली – उन्नीसवीं सार्क परिषद पाकिस्तान में करने का आयोजन प्रस्ताव आया था; किंतु इस प्रस्ताव को रोक कर मालदीव ने भारत का साथ दिया । इसके पहले भी वर्ष दो सहस्र सोलह में सार्क परिषद रोकी गई थी । उस वर्ष पाकिस्तान इस परिषद का संयोजक था; पर उरी में स्थित भारत की सेना पर पाक समर्थित आतंकवादियों ने आक्रमण कर दिया । इस कारण भारत ने सार्क परिषद का बहिष्कार किया था । अन्य देशों ने भी भारत का साथ देते हुए सार्क परिषद में सम्मिलित न होने का निर्णय लिया था ।

मालदीव के परराष्ट्र मंत्री अब्दुला शाहिद ने कहा कि वर्तमान स्थिति में हम कोरोना महामारी का सामना कर रहे हैं । इस कारण यह सार्क परिषद की चर्चा का सही समय है, ऐसा नहीं लगता ।