भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने पंत को कडी फटकार लगाई
हिन्दुओं को धर्म शिक्षा का अभाव है और वे स्वयं को पुरोगामी (वास्तव में अधोगामी ) मानते हैं, इसलिए वे ऐसे वक्तव्य देकर अपनी अज्ञानता ही दर्शाते हैं और अन्य हिन्दू उनका समर्थन करते हैं क्योंकि उनके पास भी धर्म शिक्षा का अभाव है ! दूसरी ओर, अन्य धर्मावलंबियों को उनके धर्म की शिक्षा मिलती है, इसलिए वे कभी भी अपने धर्म और श्रद्धास्रोतों का अपमान नहीं करते हैं !
क्या न्यूज चैनलों पर चर्चा सत्र के टिप्पणीकार, जो सामन्यत: हिन्दुओं को सशक्त मत व्यक्त करने से रोकते हैं, ऐसे धर्मविरोधी बयान देनेवालों पर आपत्ति दर्शाकर उनका भाषण बंद करने का साहस करेंगे ?
नई देहली : लेखिका मेघना पंत ने इंडिया टुडे पर एक समाचार चैनेल के चर्चासत्र में कहा कि भारतीय फिल्म उद्योग के अभिनेता मादक पदार्थाें के आदी हैं । इसी चर्चासत्र में लेखिका मेघना पंत ने कहा, ‘भगवान शिव भी मादक पदार्थ का सेवन करते हैं !’ इस चर्चासत्र में सहभागी भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने पंत को कडी फटकार लगाई । डॉ. पात्रा ने कहा कि मेघना पंत जैसे लोग अन्य धर्माें के श्रद्धास्रोतों के विषय में इस तरह के बयान देने का साहस नहीं करते ।