पाकव्याप्त कश्मीर के कार्यकर्ता ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में प्रस्तुत किए उन पर होनेवाले अत्याचार !
भारत के पाकप्रेमी क्या कुछ बोलेंगे ? भारत का अन्न खाकर पाक का गुणगान करनेवाले क्या पाक की यह खरी मानसिकता जानेंगे ?
जिनेवा (स्विटजरलैंड) – पाकव्याप्त कश्मीर के कार्यकर्ता सज्जाद राजा ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में बताया कि पाकिस्तान ‘पाकव्याप्त कश्मीर’ के नागरिकों के साथ जानवरों के समान बर्ताव कर रहा है । पाक ने हमारी स्वतंत्रता छीन ली है तथा हमारी आवाज दबाने का प्रयत्न किया जा रहा है; परंतु हमारी आवाज सुनी जाएगी, ऐसा विश्वास है । इस समय उनके आंसू रुक नहीं रहे थे । उन्होंने विनती की ‘संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद पहल कर ये अत्याचार रोके ।’
United Nations 24 September 2020 I condemned the AZAD Kashmir Elections Act 2020 which has taken away all political rights from us & against the Pakistani designs of making Gilgit Baltistan as a province of Pakistan & begged the United Nations to help us out of this situation. https://t.co/0AM6ZCQDuW
— Prof. Sajjad Raja (@NEP_JKGBL) September 24, 2020
सज्जाद राजा आगे बोले कि,
१. ‘आजाद कश्मीर निर्वाचन कानून’ ने पाकव्याप्त कश्मीर के नागरिकों के सर्व संवैधानिक, नागरिक और राजनीतिक अधिकार छीन लिए हैं ।
२. अधिकारों के लिए लडने के कारण हमें हमारे ही घर में ‘देशद्रोही’ घोषित किया गया है । हमारी राजनीतिक बातें अवैध घोषित की जा रही हैं । इसलिए पाक सेना को हमारे लोगों की हत्या करने की छूट मिल रही है ।
३. पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में सीमा के दोनों ओर के युवकों को भडकाने का काम कर रहा है । भारत के साथ लडने के लिए उन्हें तैयार किया जा रहा है ।
४. पाकिस्तान पाकव्याप्त कश्मीर के आतंकदियों को आश्रय दे रहा है तथा वहां से अभी भी कार्रवाइयां चल रही हैं ।