राष्ट्रीय ट्रेंड में तीसरे स्थान पर
हिन्ओं के धार्मिक स्थलों पर होनेवाले आक्रमकण स्थायी रूप से रोकने हेतु हिन्दू राष्ट्र के अतिरिक्त पर्याय नहीं !
मुंबई – पिछले कुछ दिनों से आंध्रप्रदेश में मंदिरों पर आक्रमण होने की घटनाएं बडे पैमाने पर बढी हैं । विजयवाडा के श्री कनकदुर्गा मंदिर में विराजित ३ सिंहों की चांदी की मूर्ति चोरी हो गई । उसी प्रकार गोदावरी जिले के अंतर्वेदी स्थित प्रसिद्ध श्री लक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर का प्राचीन रथ जलाया गया । इसके अतिरिक्त कृष्णा जिले की १२ वीं शताब्दी के प्राचीन शिव मंदिर की नंदी की मूर्ति भी तोडी गई । एसी घटनाओं के कारण संतप्त धर्मप्रमियों ने इसका विरोध प्रकट करने के लिए २३ सितंबर की सुबह ‘#AndhraTemplesInDanger’ यह हैष टैग ट्रेंड किया था । कुछ ही समय में यह राष्ट्रीय स्तर पर तीसरे स्थान पर पहुंचा । दोपहर तक इस पर ५० सहस्र से अधिक ट्वीट किए गए ।
The last few days have witnessed an increasing number of attacks on Hindu Temples in Andhra Pradesh. These attacks have left the Hindus incensed. Some Hindus have alleged that these attacks have increased after the incumbent Jaganmohan Reddy became CM !#AndhraTemplesInDanger pic.twitter.com/hhvmYH6cOB
— HinduJagrutiOrg (@HinduJagrutiOrg) September 23, 2020
१. इस ट्रेंड में अनेक लोगों ने राज्य के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी की सरकार का विरोध किया । ‘जब से रेड्डी की सरकार आई है तब से मंदिरों पर होनेवाले आक्रमण बढे हैं और सरकार उसे रोकने में असफल रही है´ !
२. एक ट्वीट में कहा गया कि मंदिरों के सरकारीकरण के कारण ऐसी घटनाएं हो रही हैं । इस कारण मंदिरों पर आक्रमण, चोरियां और भ्रष्टाचार बढने लगे हैं । इसलिए सरकार मंदिरों को मुक्त कर भक्तों के हाथ में सौंपे !
३. एक अन्य ने कहा कि, श्रीशैलम में खुलेआम ईसाई मिशनरी मंदिर के बाहर बाइबल का वितरण कर रही है । आंध्रप्रदेश में धर्मांतरण की घटनाओं में बढोतरी हो रही है । राज्य का ईसाईकरण हो रहा है । हिन्दुओं को संगठित होकर इसका विरोध करना चाहिए !