आगरा के संग्रहालय को मुगलों का नहीं, अपितु छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम दिया जाएगा ! उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा

  • मुगल संग्रहालय का नाम बदलकर उसे छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम देने का निर्णय लेनेवाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अभिनंदन ! अब केंद्र सरकार पूरे देश में इस्लामी आक्रमणकारियों की स्मृतियां हटाकर उसके स्थानपर हिन्दुओं के तेजस्वी राजाओं की स्मृतियों के माध्यम से जनता में शौर्य का जागरण करे, यह अपेक्षा !

  • स्वतंत्रता के ७३ वर्षाें से गुलामी की प्रतीक बनीं आक्रमणकारियों की स्मृतियां मिटाने के स्थान पर उन्हें संजोने की पराभूत मानसिकता केवल भारत में ही दिखाई देती है ! केंद्र सरकार को यह चित्र बदलकर प्रत्येक मन में हिन्दुओं के तेजस्वी राजाओं की स्मृतियों का रोपण करना चाहिए, यही जनता की अपेक्षा है !

लक्ष्मणपुरी – आगरा में बनाए जानेवाले संग्रहालय को ‘मुगल म्यूजियम’ नहीं, अपितु छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम देने की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है । इस संदर्भ में उन्होंने पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव जीतेंद्र कुमार को कार्यवाही करने का आदेश भी दिया है । इस संग्रहालय का निर्माणकार्य चल रहा है । यह संग्रहालय ताजमहल के पूर्व प्रवेशद्वार के पास बनाया जा रहा है तथा उसके लिए १५० करोड रुपए का खर्च अपेक्षित है । उत्तर प्रदेश के तत्कालीन समाजवादी दल के कार्यकाल में इस मुगल संग्रहालय का निर्माणकार्य आरंभ किया गया था । (तत्कालीन समाजवादी दल की गुलामी की मानसिकता ! उत्तर प्रदेश में ऐसी सरकार सत्ता में थी, यह हिन्दुओं का दुर्भाग्य है ! – संपादक)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश सरकार राष्ट्रवादी विचारों को प्रोत्साहन देनेवाली सरकार है । इसलिए गुलामी की मानसिकतावाले प्रतीकों की अपेक्षा राष्ट्र के प्रति गौरव बढानेवाली बातों को प्राथमिकतादेना आवश्यक है । मुगल हमारे नायक हो ही नहीं सकते । छत्रपति शिवाजी महाराज ही हमारे सच्चे नायक हैं ।’’

मराठा साम्राज्य के कालखंड की वस्तुओं की प्रदर्शनी का आयोजन करेंगे !

पर्यटन विभाग के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस संग्रहालय में मुगलकालीन वस्तुएं और दस्तावेजों की, साथ ही छत्रपति शिवाजी महाराज सहित पूरे मराठा साम्राज्य के कालखंड की अनेक वस्तुओं की प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जानेवाला है ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मनःपूर्वक अभिनंदन – भाजपा सांसद उदयनराजे भोसले

छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज तथा भाजपा सांसद उदयनराजे भोसले ने ट्वीट करते हुए इस निर्णय के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त किया है । उदयनराजे भोसले ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘छत्रपति शिवाजी महाराज ने स्वतंत्रता की पहली हुंकार आगरा के औरंगजेब के दरबार से दी थी । उनके चरण स्पर्श से पावन बने आगरा नगर में ‘छत्रपति शिवाजी महाराज संग्रहालय’ बनाने का यह ऐतिहासिक निर्णय पूरे देश के लिए गौरवास्पद है । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मनःपूर्वक अभिनंदन !’