नई देहली: केंद्र सरकार, स्कूटर्स इंडिया, हिन्दुस्तान फ्लोरोकार्बन लिमिटेड, भारत पंप्स एंड कंप्रेसर्स लिमिटेड, हिन्दुस्तान प्रीफैब, हिन्दुस्तान न्यूजप्रिंट एवं कर्नाटक एंटीबायोटिक्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड को बंद करने पर विचार कर रही है, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी ।
अपने उत्तर में, ठाकुर ने आगे कहा कि नीति आयोग के विनिवेश मानदंडों के अनुसार, सरकार ने २०१६ से ३४ प्रतिष्ठानों में विनिवेश को स्वीकृति दी है । इनमें से ८ प्रतिष्ठानों में विनिवेश प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जबकि अन्य ६ प्रतिष्ठानों को बंद करने पर विचार किया जा रहा है । इसके अतिरिक्त, २० प्रतिष्ठानों में विनिवेश प्रक्रिया विविध चरणों में है ।