मानसिक स्वास्थ्य परामर्श के लिए केंद्र सरकार द्वारा ´किरण´ नामक हेल्पलाइन का शुभारंभ

१८००-५००-००१९ हेल्पलाइन नंबर है

यदि जनसाधारण को आध्यात्मिक साधना सिखाई जाए, तो अलग से मानसिक परामर्श की आवश्यकता ही नहीं होगी और ऐसे लोग किसी भी संकट में स्थिर रहकर उस संकट का सामना करेंगे !

नई देहली : देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस ने लोगों के मन में भयंकर भय पैदा कर दिया है जिसके फलस्वरूप अनेक लोगों का मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है । स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, केंद्र सरकार ने मानसिक स्वास्थ्य परामर्श के लिए एक हेल्पलाइन आरंभ किया है । केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री थावरचंद गहलोत ने ´किरण´ नामक मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन प्रारंभ किया है ।

हेल्पलाइन नंबर १८००-५००-००१९ है ।

इस हेल्पलाइन का मुख्य उद्देश्य है लोगों के मन में उत्पन्न स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों के समाधान देकर उन्हें उचित परामर्श देना । यह हेल्पलाइन स्क्रीनिंग, प्राथमिक चिकित्सा, मानसिक स्वास्थ्य, सकारात्मक विचार और अच्छे मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के परामर्श भी प्रदान करेगी ।