कोरोना के कारण आर्थिक हानि होने से केंद्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की ४ बडी बैंकों का निजीकरण करने के प्रयास में !

नई देहली : समाचार संस्था ‘रॉईटर्स’ ने समाचार दिया है कि केंद्र सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के ४ बैंकों के निजीकरण का प्रयास आरंभ किया है । इसमें पंजाब एंड सिंध बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, युसीओ बैंक और आईडीबीआई बैंक अंतर्भूत हैं ।

इन बैंकों में प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से सरकारी निवेश है । अब सरकार उनके समभागों की बिक्री कर विनिवेश करने की तैयारी में है । एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस समाचार संस्था को बताया कि सरकार के पास पर्याप्त मात्रा में पैसा हो; इसके लिए इन बैंकों के समभागों की बिक्री कर पैसा एकत्र करने का सरकार का विचार है । कोरोना के कारण सरकार को भारी आर्थिक हानि हुई है और इससे संवारने के लिए इन पैसों का उपयोग किए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है ।’