पुराना सोना बेचने पर ३ प्रतिशत जीएसटी लगने की संभावना

नई देहली – केरल के अर्थमंत्री थॉमस इसाक ने जानकारी दी है कि पुराना सोना बेचने पर ३ प्रतिशत वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लगने की संभावना है । इस संदर्भ में जीएसटी समिति की अगली बैठक में निर्णय होनेवाला है ।

१. इसाक ने आगे कहा, ‘कुछ राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ हुई चर्चा में पुराना सोना और आभूषण की बिक्री पर ३ प्रतिशत जीएसटी लगाने के प्रस्ताव पर सहमति हुई है । अब समिति के अधिकारी नियमावली पर विचार करेंगे ।’

२. सोने के आभूषण अथवा सोने की खरीद-बिक्री के लिए अब प्रत्येक दुकानदार को ‘ई-इनवॉईस’ (ई-बिल) निकालना पडेगा । करचोरी रोकने हेतु यह कदम उठाया जानेवाला है ।