केरल में सोने की तस्करी के प्रकरण में पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया का सदस्य गिरफ्तार

दंगे, हत्या, तस्करी, गुंडागर्दी आदि आपराधिक पृष्ठभूमिवाले संगठन पर सरकार प्रतिबंध क्यों नहीं लगाती ?

पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया (प्रतीकात्मक छायाचित्र)

थिरुवनंतपुरम (केरल) – यहां सोने की तस्करी के प्रकरण में राष्ट्रीय अन्वेषण तंत्र ने अभी तक १० लोगों को गिरफ्तार किया है । इन १० में से मोहम्मद अली भी एक है । मोहम्मद अली वर्ष २०१० में केरल में इस्लाम का कथित अपमान करनेवाले प्राध्यापक टीजे जोसेफ का हाथ तोडने के प्रकरण में आरोपी था । उसे वर्ष २०१५ में निर्दोष ठहराया गया था । वह पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया का सदस्य है ।