राष्ट्रीय ट्रेंड में ५वें स्थान पर !
मुंबई – ३० जुलाई के सवेरे धर्मप्रेमी हिन्दुआें ने #We_Want_Hindu_Rashtra ‘हैशटैग’ के द्वारा ट्वीट्स कर हिन्दू राष्ट्र की मांग की । इसमें हिन्दुआें ने देश में चल रहा जिहादी आतंकवाद, धर्मांतरण, मंदिरों पर हो रहे आघात, पाकिस्तान के हिन्दुआें पर हो रहे अत्याचार तथा राष्ट्र एवं धर्म की समस्याआें के प्रति जागृति की । इस ‘ट्रेंड’ में ३२ सहस्र से भी अधिक ट्वीट्स किए गए । राष्ट्रीय ‘ट्रेंड’ में यह ‘ट्रेंड’ ५वें स्थान पर था ।
Awakening Dharma and Uniting Hindus’ for Individual Spiritual Progress#we_want_hindu_rashtra pic.twitter.com/WDrSMEBC2n
— Ravichandra B M (@RavichandraBM7) July 30, 2020
इन ट्वीट्स में अनेक धर्मप्रेमियों ने ‘आज भारत में तथाकथित धर्मनिरपेक्षता के कारण सर्वत्र दुख, निर्धनता और दुराचार बढ रहे हैं । इसीलिए ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’, जिसका उद्देश्य है; ऐसे विश्वकल्याणकारी हिन्दू राष्ट्र की स्थापना करना अब अति अनिवार्य है’, यह मत व्यक्त किया ।