पाकिस्तान को नष्ट किए बिना भारत में चल रहा जिहादी आतंकवाद नष्ट नहीं होगा, इससे यही ध्यान में आता है !
नई देहली – जम्मू-कश्मीर में धारा ३७० हटाए जाने की घटना को एक वर्ष पूरा हो रहा है और इसी दिन अयोध्या की रामजन्मभूमि पर राममंदिर का भूमिपूजन भी होनेवाला है । इस पृष्ठभूमि पर पाकिस्तानी सेना के ‘स्पेशल सर्विस ग्रुप’ द्वारा प्रशिक्षित २० तालिबानी आतंकी इसी दिन भारत में आक्रमण करने की तैयारी में हैं । गुप्तचर विभाग ने यह जानकारी दी है । इन आतंकियों को अफगानिस्तान में प्रशिक्षण दिया गया है । इस जानकारी के पश्चात जम्मू-कश्मीर, नई देहली और अयोध्या की सुरक्षा बढा दी गई है ।
२६ मई से २९ मई की अवधि में इन आतंकियों ने कश्मीर में आक्रमण करने का प्रयास किया था; परंतु सुरक्षाबलों की सतर्कता के कारण उनका यह षड्यंत्र सफल नहीं हो सका ।