राजस्थान व बंगाल के सनातन के युवा साधकों का १२ वीं में सुयश

जोधपुर की कु. अनन्या मोदी को ९० प्रतिशत गुण प्राप्त

जोधपुर (राजस्थान) – यहां के सनातन संस्था की संत पू. सुशिला मोदीजी की ६४ प्रतिशत आध्यात्मिक स्तर की पोती कु. अनन्या मोदी ने १२ वीं (वाणिज्य शाखा) की परिक्षा में ९० प्रतिशत गुण प्राप्त किए ।

इस सुयश के विषय में कु. अनन्या ने मनोगत में बताया कि ‘‘परीक्षा-फल आने तक मन में बस यही प्रार्थना होती थी की मेरा जो भी परीक्षा-फल होगा, वह ईश्‍वर की इच्छा अनुसार ही होगा और जब यह पता चला कि ९० प्रतिशत मिले हैं, तब श्रीकृष्णजी के चरणों में कृतज्ञता व्यक्त हुई । जब परीक्षा निकट आ रही थी, तब भी मन शांत और ईश्‍वर के आंतरिक सान्निध्य में था । परीक्षा देते समय प्रश्‍न का कुछ उत्तर नहीं आता था, तब शरण जाना होता था, जिससे ईश्‍वर कुछ न कुछ सुझाते ही थे । लॉकडाउन में परीक्षा को लेकर जब बार-बार निर्णय बदल रहे थे, तब भी जो निर्णय आता था उसे सहजता से स्वीकरने का प्रयास रहता था । जगद्गुरु भगवान श्रीकृष्णजी के चरणों में तथा सभी संतों के चरणों में कृतज्ञता ! सभी के आशीर्वाद के बिना यह संभव नहीं हो पाता ।’’

कोलकाता के कु. उत्कर्ष पांडये को ७५ प्रतिशत गुण प्राप्त

कोलकाता (बंगाल) – यहां की सनातन संस्था की साधिका श्रीमती मधू पांडये के बेटे कु. उत्कर्ष पांडये ने १२ वीं की परीक्षा में ७५ प्रतिशत गुण प्राप्त कर सफलता पाई । इस सफलता के विषय में कु. उत्कर्ष ने मनोगत में बताया कि ‘‘जब भी परीक्षा आती थी तो मुझे डर लगता, तनाव के कारण मन अस्थिर हो जाता था और मैं बीमार भी होता था । १० वीं कक्षा के बाद मैंने सनातन संस्था द्वारा बताई साधना मां के माध्यम से करना शुरू किया । उस समय पू. नीलेश सिंगबाळजी ने मुझे २ घंटे नियमित नामजप करने के लिए बताया । मैंनेे नियमित जप करना आरंभ किया । इस कारण मेरे मन का भय दूर हो गया और १२ वीं कक्षा की परीक्षा मैंने आनंद से दी । इसके लिए मैं पू. नीलेश सिंगबाळजी तथा परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के चरणों में कृतज्ञता व्यक्त करता हूं । यह केवल उनकी कृपा से हो सका । अभी मैं नियमित युवा वर्ग में जुडता हूं और साधना भी करता हूं ।’’