राममंदिर के २ सहस्र फुट नीचे रखा जाएगा टाईम कैप्सूल !

अयोध्या (उत्तरप्रदेश) – यहां रामजन्मभूमि पर निर्माण किए जा रहे राममंदिर का भूमिपूजन ५ अगस्त को किया जाएगा । मंदिर के निर्माण के समय २ सहस्र फुट नीचे एक टाइम कॅप्सूल (वर्तमानकालीन महत्त्वपूर्ण घटनाआें की प्रविष्टिवाले कागदपत्र और अन्य वस्तुएं भूमि में गाढकर रखी गई कालकूपी । इसका उद्देश्य यह होता है कि भावी पीढियों को उत्खनन के उपरांत वर्तमान स्थिति की जानकारी हो ।) रखा जाएगा । यह जानकारी रामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य रामेश्‍वर चौपाल ने दी ।