- केवल कोरोना एक महामारी है; इसलिए नहीं, अपितु हिन्दू प्रतिदिन अपनी प्रकृति के अनुसार साधना करें और सभी संकटों से स्वयं की, समाज की और अंततः राष्ट्र एवं धर्म की रक्षा करें !
- हिन्दुओं को कौन सी साधना करनी चाहिए, कौन सा नामजप करना चाहिए ? आदि का मार्गदर्शन करने हेतु साध्वी प्रज्ञा सिंह जैसे साधु-संत हिन्दुओं को धर्मशिक्षा देने का अभियान चलाएं !
भोपाल (मध्य प्रदेश) – ‘आइए, कोरोना महामारी को समाप्त करने और लोगों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए हम सभी एक आध्यात्मिक प्रयास करें ! आज से लेकर ५ अगस्त की अवधि में प्रतिदिन सायंकाल ७ बजे सभी अपने-अपने घरों में हनुमान चालीसा का पाठ करें, साथ ही ५ अगस्त को रामजन्मभूमि पर राम मंदिर के भूमिपूजन के समय रामलला की आरती संपन्न होने के उपरांत अपने-अपने घरों में दीप जलाकर इस अभियान का समापन करें । भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ने उक्त आवाहनात्मक ट्वीट किया है ।
#Corona
हनुमान चालीसा का रोजाना 5 बार पाठ करें, कोरोना होगा खत्म: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर#PragyaThakurhttps://t.co/k1uz6gmOqf— Zee MP-Chhattisgarh (@ZeeMPCG) July 26, 2020